इमरान की गिरफ्तारी और कटघरे में पाकिस्तानी सेना!
इमरान खान गिरफ्तार है और पाकिस्तान अराजकता की गिरफ्त में। गिरफ़्तारी तो तय थी परन्तु जिस तरह से इमराम खान को हिरासत में लिया गया वह काफी नाटकीय था। सरकार को यह अंदाज़ा भी था कि इसके बाद क्या हो सकता है।पूरा देश अजीब-से, असहज माहौल, सस्पेंश में है। भारत में सोशल मीडिया पर हमारे पड़ोसी देश में अफरातफरी और गड़बड़ियों के वीडियो तैर रहे हैं। ताजा खबर है कि इमरान हिरासत में ही रहेंगे। उन्हें सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की अदालत में नहीं लाया गया बल्कि अदालत उनके पास गयी।कई मौत हो चुकी है और कई गिरफ्तारियां भी। इन्टरनेट...