विपक्षी गठबंधन को भला ‘लोगो’ क्यों चाहिए?
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में होने वाली बैठक में कहा जा रहा है कि गठबंधन का लोगो और थीम सॉन्ग जारी होगा। इसके अलावा कई बड़े राजनीतिक फैसले होने हैं, जैसे समन्वय समिति का गठन होना है। समन्वयक या संयोजक चुना जाना है। सीट बंटवारे पर चर्चा होनी है और चुनाव रणनीति पर भी विचार विमर्श होना है। ये सब राजनीतिक और रणनीतिक बातें हैं, जिसके लिए बैठक होनी है। लेकिन सवाल है कि विपक्षी गठबंधन को लोगो की क्या जरूरत है? इससे पहले तो किसी गठबंधन का अलग से कोई लोगो नहीं होता था। न यूपीए का था...