विपक्षी नेता क्या कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे?
दो महीने बाद पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस का बहुत कुछ दांव पर लगा है। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से सिर्फ कांग्रेस को इन राज्यों में लड़ना है। अगर आम आदमी पार्टी जिद न करे तो किसी भी राज्य में गठबंधन की किसी पार्टी को नहीं लड़ना है। समाजवादी पार्टी जरूर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती रही है लेकिन एक-दो सीटों के अलावा उसका कोई खास असर नहीं रह गया है। सो, कुल मिला कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस को चुनाव लड़ना है। बताया जा रहा है...