ओआईसी के बयान पर भारत नाराज
नई दिल्ली। मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी के बयान को लेकर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। ओआईसी ने रामनवमी के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की है। इस मामले में संगठन की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भारत में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा से हम चिंतित हैं। भारत ने ओआईसी के बयान के बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह उनकी सांप्रदायिक सोच और भारत विरोधी एजेंडा का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता...