India-Austria friendship

  • PM Modi की ऑस्ट्रियाई चांसलर से मुलाकात, भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती!

    वियना/नयी दिल्ली | PM Modi ने बुधवार को ऑस्ट्रियाई चांसलर Karl Nehammer से निजी मुलाकात के दौरान कहा कि भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी। उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए बुधवार को होने वाली आधिकारिक वार्ता से पहले यह बात कही। मोदी मंगलवार शाम को मास्को से दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। यह 40 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। मोदी का स्वागत ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री Alexander Schallenberg ने हवाई अड्डे पर किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Randhir...