भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता
बैंकॉक। टीम इंडिया ए (Team India A) ने यहां हाई-एंड स्नूकर क्लब (High-And Snooker Club) में विश्व कप (Word Cup) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ए (England A) को 4-3 (56-26, 67 (51)-27, 41-61, 27-52, 68 (34)-11, 55-64, 78-39) से हराकर 2023 महिला स्नूकर खिताब जीता। अमी कमानी (Ami Kamani) और अनुपमा रामचंद्रन (Anupama Ramachandran) द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व किया गया, दोनों दौरे पर बिना रैंकिंग के थीं , लेकिन भारत ए ने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व महिला स्नूकर टूर पर स्थापित खिलाड़ियों 12 बार की विश्व चैंपियन रेने इवांस (Rene Evans) और मौजूदा विश्व...