India biggest bank scam

  • भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले पर एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म

    मुंबई | एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले पर आधारित होगी। दो और दो प्यार और शर्माजी की बेटी के बाद एलिप्सिस एंटरटेनमेंट, वर्ष 1971 के बैंक घोटाले पर आधारित एक अनटाइटल फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें कथित डबल एजेंट रुस्तम नागरवाला ने दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से बड़ी रकम के लिए धोखाधड़ी की थी। यह फिल्म भारत के बैंकिंग इतिहास के सबसे सनसनीखेज घोटालों को बहुत ही गहराई से दर्शाएगी ,जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की एक टीम ने की थी और जिसका नेतृत्व चाणक्य पुरी के एसएचओ हरि...