भारत-मलेशिया व्यापार का रुपए में निपटान
नई दिल्ली। भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अब अन्य मुद्राओं में निपटान के मौजूदा तरीकों के साथ-साथ, भारतीय रुपए में भी तय किया जा सकता है। यूनियन बैंक (Union Bank India) ने कहा कि यह जुलाई 2022 में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारतीय रुपए में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निपटान की अनुमति देने के निर्णय के अनुसरण में है। इस उपाय का उद्देश्य भारतीय रुपए में वैश्विक व्यापार के विकास को सुगम बनाना तथा वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितोंएसएस का समर्थन करना है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत का पहला बैंक है जिसने मलेशिया में अपने संबंधित बैंक यानी इंडिया...