’अडानी’ से पिछड़ना ’अंबानी’ को नहीं भाया! फिर से पछाड़ भारत के सबसे अमीर शख्स बने अंबानी
नई दिल्ली | Mukesh Ambani Richest Person: लगता है रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को देश की सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) से पिछड़ना अच्छा नहीं लगा, तभी तो अपनी इनकम में इजाफा कर वे फिर से भारत के सबसे अमीर शख्स (India richest person) बन गए है। उन्होंने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नेटवर्थ के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी के फिर से टॉप पर आने की यह जानकारी फोर्ब्स ने दी है। गौतम अडानी के शेयरों में आई गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ...