INDIA vs Bharat

  • ‘भारत’ का ‘इंडिया’ में दबे पांव प्रवेश…!

    भोपाल। भारत के राजनीतिक पंडितों और विश्लेषकों को यह महसूस होने लगा है कि भारत की राजनीति के लिए अगले 6 महीने काफी परिवर्तनशील व ऐतिहासिक सिद्ध होंगे और इसकी शुरुआत 'इंडिया' में 'भारत' के दबे पांव या गुपचुप प्रवेश कराने से हो गई है, पिछले कुछ दिनों से 'इंडिया' और 'भारत' राजनीति में विवाद व चर्चा का विषय बना हुआ है, यद्यपि हमारे संविधान में इन दोनों ही नामों से हमारे देश की पहचान कराई गई है, किंतु अब यह दोनों नाम भावी राजनीतिक उठापटक के संकेत माने जाने लगे हैं और अगले 6 महीने की भावी राजनीति उठापटक...