india vs sri lanka ODI

  • जैनिथ लियानागे का नॉट आउट होने के बावजूद विवादास्पद वॉक-ऑफ!

    भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के पहले वनडे के दौरान नाटकीय घटनाक्रम में, शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज जैनिथ लियानागे खुद को विवाद के केंद्र में पाते हैं। अपनी पारी के दौरान, भारतीय टीम की अपील के बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने जैनिथ लियानागे को नॉट आउट करार दिया। खेल भावना का परिचय देते हुए जैनिथ लियानागे निर्णय के बावजूद मैदान से बाहर चले गए। हालांकि बाद में पता चला कि वह नॉट आउट थे। खेल भावना का प्रदर्शन: लियानागे का ईमानदारी भरा निर्णय यह घटना श्रीलंका की पारी के 34वें ओवर में हुई, जब लियानागे एक विवादास्पद...