भारतीय पुरुष फुटबाल टीम आज जारी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर 109वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत के 1187 प्वाइंट्स है और उसने पिछली बार जुलाई में अपडेट हुई रैंकिंग के बाद से न तो एक भी अंक गंवाया है
भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण उनकी योजनाएं प्रभावित हुई है और अब भारतीय फुटबाल के ढांचे को बदलने का यह अच्छा मौका है।
भारतीय पुरुष फुटबाल टीम 31 मार्च को तजाकिस्तान के खिलाफ घर से बाहर दोस्ताना मैच खेलेगी। मैच के स्थल का ऐलान बाद में किया जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद के इका एरेना में इंटरकोंटिनेनटल कप में मैच खेला गया था।