इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को सजा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की विशेष अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकवादियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने दानिश अंसारी, आफताब आलम, इमरान खान और ओबैद उर रहमान को सोमवार को भारत के खिलाफ साजिश रचने का दोषी ठहराया था। बुधवार को अदालत ने चारों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई। चारों को आईपीसी की धाराओं के साथ ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून यानी यूएपीए की विभिन्न धाराओं में दोषी पाया गया था। एनआईए ने सितंबर 2012 में इनके खिलाफ केस दर्ज किया था। फैसला सुनाने से पहले अदालत ने 31 मार्च...