भारत आ रहे जहाज पर हिंद महासागर में हमला
नई दिल्ली। सऊदी अरब से भारत आ रहे एक कार्गो शिप पर हिंद महासागर में ड्रोन से हमला होने की खबर है। बताया जा रह है कि ड्रोन हमले के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जहाज के चालक दल में 20 भारतीय शामिल हैं। सऊदी अरब से आ रहे कार्गो जहाज एमवी केम प्लूटो पर हमले के बाद भारतीय तटरक्षक अलर्ट हो गए और कोस्ट गार्ड का एक जहाज वहां पहुंचा। जिस समय हमला वह हुआ उस समय जहाज पोरबंदर तट...