Indias middle class

  • जिस ‘मध्य वर्ग’ पर टिकी हैं सबकी उम्मीदें?

    बाजार विश्लेषकों रमा बीजापुरकर और युवा-हेंड्रिक वॉन्ग ने एक लेख में कहा कि ‘भारत में मध्य वर्ग की श्रेणी में पूरी तरह शामिल हो चुके परिवारों की संख्या चार से पांच करोड़ है।’ अगर हम इसके बीच की संख्या यानी साढ़े चार करोड़ को आधार मान लें और उसमें भारतीय परिवारों की औसत सदस्य संख्या (4.44) से गुणा करें, तो भारत में मध्य वर्ग की संख्या तकरीबन 20 करोड़ बैठेगी। मगर 2021 में अमेरिकी रिसर्च संस्था Pew Research ने अपनी एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया था कि कोरोना महामारी आने के पहले भारतीय मध्य वर्ग की संख्या लगभग 10 करोड़...