प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू
इंदौर। तीन दिन के प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार को हो गई। पहले दिन युवा प्रवासियों का सम्मेलन हुआ, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और अनुराग ठाकुर शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसमें हिस्सा लिया। सोमवार को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्विट करके कहा कि वे प्रवासी भारतीय समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया भर में नाम बना रहे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने का मौका मिलता है। बहरहाल, पहले दिन...