झारखंड हाई कोर्ट ने कुछ क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों पर केंद्र-राज्य से जवाब मांग
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने राज्य में पर्यावरण (Environment) के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के 10 किलोमीटर के भीतर औद्योगिक इकाइयों (industrial units) के संचालन पर प्रतिबंध का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकारों से इस संबंध में अपना-अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्त उमा शंकर सिंह ने अपनी जनहित याचिका (पीआईएल) में आरोप लगाया है कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के दायरे के निकट औद्योगिक इकाइयों के संचालन से वनस्पति और जीवों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियां बेतहाशा हो रही हैं जिससे...