कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास गुरुवार को सुरक्षा बलों ने घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि उनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकवादियों को ललकारा। अधिकारियों ने कहा कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। अधिकारियों ने कहा घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों...