जिस पर गर्व है
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को इस दौर में भारत सरकार ने अपने विकास का खास पोस्टर बनाया है। इसे दुनिया में तारीफ भी मिली है। मगर जाहिर यह हो रहा है कि पोस्टर के खंभे कमजोर रेत पर खड़े हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा है कि सड़कों में गड्ढे हों, तो उन पर टोल नहीं वसूला जाना चाहिए। लेकिन गडकरी को दरअसल बताना यह चाहिए था कि आखिर ऐसी सड़कें बननी ही क्यों चाहिए? इसे संभवतः अधिक सटीक रूप में इस तरह पूछा जा सकता है कि आखिर सरकारी विभागों को ऐसी सड़कों को मंजूरी ही क्यों देनी चाहिए? जिस...