अब अंबिकापुर की सुरक्षा निगरानी तीसरी आंख से
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छोटे शहरों में भी सुरक्षा के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। अब प्रदेश के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अम्बिकापुर (Ambikapur) में भी पूरे शहर की निगरानी तीसरी नजर से होगी, इसके लिए इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम (Integrated Police CCTV Control Room) की स्थापना की गई है। सरगुजा रेंज (Surguja Range) के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम (Integrated CCTV Control Room) के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे (97 CCTV Cameras) की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रुम से...