फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर की घोषणा की
जिनेवा (स्विट्जरलैंड)। फीफा परिषद (FIFA Council) ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर (International Match Calendar) को मंजूरी देते हुए 2026 फीफा विश्व कप फाइनल (2026 FIFA World Cup Final) की तारीख तय कर दी है। पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2025-2030 (International Match Calendar 2025-2030) के अनुसार, 16-दिवसीय, चार-मैच विंडो 2026 से सितंबर के अंत/अक्टूबर की शुरूआत में, साथ ही मार्च, जून और नवंबर प्रत्येक में नौ-दिवसीय, दो-मैच विंडो शुरू की जाएगी। 2026 फीफा विश्व कप (2026 FIFA World Cup) का फाइनल 19 जुलाई, 2026 को खेला जाएगा। ये भी पढ़ें- http://भोपाल में यूथ महापंचायत 23 मार्च को किगाली, रवांडा में 73वीं...