प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 (International Museum Expo 2023 ) का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 47वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय संग्रहालय, स्थिरता और आरोग्य है। इस कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में आगामी राष्ट्रीय संग्रहालय का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी करेंगे। यह संग्रहालय तत्कालीन भारत की घटनाओं, व्यक्तित्वों, विचारों और उपलब्धियों को उजागर करने का एक व्यापक प्रयास है।...