एक और दांव नाकाम
जिन देशों के प्रतिनिधि स्विट्जरलैंड सम्मेलन में गए, उनमें से अनेक ने अंतिम वक्तव्य पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया। इन देशों में भारत भी है। दरअसल, ब्रिक्स समूह से जुड़े तमाम देशों ने इस वक्तव्य पर हस्ताक्षर नहीं किए। यूक्रेन के सवाल पर रूस को घेरने का एक और पश्चिमी दांव नाकाम हो गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर स्विट्जरलैंड में एक शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया। खबरों के मुताबिक इसमें कुल 160 देशों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वास्तव में 92 देशों ने ही वहां प्रतिनिधि भेजे। रूस को इसमें नहीं बुलाया गया। इससे यह सवाल...