IOA

  • एशियाई खेलों के लिए भारतीय वुशु टीम का चयन 23 और 24 जून को

    Indian wushu team :- भारतीय वुशु संघ 19वें एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन श्रीनगर में 23 और 24 जून को करेगा। भारतीय वुशु संघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर में अभी खिलाड़ियों का कोचिंग शिविर चल रहा है। छह जून को शुरू हुआ यह कोचिंग शिविर तीन अगस्त तक चलेगा। पहले चरण में 45 खिलाड़ी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और दूसरे चरण में 37 खिलाड़ी शिविर का हिस्सा होंगे। खेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार चुने हुए खिलाड़ियों के नाम 30 जून से पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजे जाने हैं। भारतीय खेल...