सूडान से 70 हजार शरणार्थी इथियोपिया की सीमा में घुसे
Ethiopia News :- अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा है कि हिंसा प्रभावित सूडान से करीब 70 हजार लोग इथियोपिया की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। आईओएम ने अपनी नवीनतम स्थिति अपडेट में कहा कि सूडान में चल रहे सशस्त्र संघर्ष ने सैकड़ों-हजारों लोगों को पड़ोसी देशों में भागने के लिए मजबूर किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि 23 जुलाई तक, 69,000 से अधिक लोग पूर्वी अफ्रीकी देश के अमहारा, बेनिशांगुल गुम्ज़ और गैम्बेला क्षेत्रों में कई सीमा पार बिंदुओं के माध्यम से इथियोपिया पहुंचे हैं। आईओएम ने कहा कि वहां से आगे के...