त्रिपुरा में दूसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे
अगरतला। दूसरे राउंड के मतगणना (Vote Counting) के बाद, त्रिपुरा (Tripura) में सत्तारूढ़ भाजपा विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन से आगे चल रही है। बोरडोवली, रामनगर, खैरपुर, मजलिसपुर, बदरघाट, मोहनपुर, नलचर और विशालगढ़ सहित 28 सीटों पर भाजपा (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भाजपा की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के उम्मीदवार जोलाईबाड़ी सीट से आगे चल रहे हैं। सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के उम्मीदवार प्रतापगढ़, बरजाला, बामुटिया, बेलोनिया, हृषमुख, सबरूम, बागबासा, सोनमुरा सहित 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वाम दलों के साथ सीट बंटवारे के समायोजन में 16 फरवरी...