IPS DC Jain

  • राजस्थान में तीन आईपीएस महानिदेशक पद पर पदोन्नत

    जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर वर्ष1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों को महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया। आदेश के अनुसार आईपीएस डी सी जैन ( IPS DC Jain), ए. पोन्नूचामी ( IPS A. Ponnuchamy) और सौरभ श्रीवास्तव ( IPS Saurabh Srivastava) को यह पदोन्नति दी गई है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इन तीनों नव पदोन्नत महानिदेशकों को बधाई दी है। (वार्ता)