ईरान में चुनाव और लोग उदास!
इंग्लैंड और फ्रांस के साथ-साथ ईरान में भी चुनाव हो रहे हैं। हालांकि वहां जनता के पास चुनने के लिए कुछ ख़ास है नहीं। खबरों के मुताबिक इस बार वहा चुनावी रंग और भी फीका है। हताशा और निराशा का माहौल है। पहली वजह तो यह है कि ईरानी जनता अभी तक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई रहस्यमय मौत के झटके से उबर नहीं सकी है। दूसरी बात यह है कि उन्हें जिन उम्मीदवारों में से अपने पसंदीदा व्यक्ति को चुनना है, वे सभी राजनीति के विपरीत ध्रुवों पर विराजमान हैं।बहरहाल,जैसा न्यूयार्क टाईम्स ने...