शेष भारत ने जीती ईरानी ट्रॉफी
ग्वालियर। शेष भारत (India) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित कर ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) का खिताब जीत लिया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) (213 और 144) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) का पुरस्कार दिया गया। शेष भारत ने पहली पारी में 484 रन बनाये जबकि मध्य प्रदेश की टीम 294 रन पर सिमट गयी। शेष भारत ने दूसरी पारी में 246 रन बनाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सामने जीत के लिए 437 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए...