Ironman Triathlon

  • बारिश में भी आयरनमैन रेस के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं सैयामी खेर

    मुंबई। मानसून के मौसम में खुद को फिट रख पाना सबसे बड़ा चैलेंज बन जाता है। इस मौसम में बारिश की वजह से बाहर निकल पाना मुश्किल हो जाता है। मुंबई की मानसून के बीच भी फिटनेस फ्रीक बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) आयरनमैन रेस के लिए ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रही हैं। बता दें कि सैयामी एक्टिंग के अलावा रेसिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वह दुनिया भर के कई रेसिंग कंपटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं। वह 15 सितंबर को जर्मनी में होने वाली आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेंगी।  सैयामी ने कहा मेरी हमेशा से...