Iskcon Bridge

  • अहमदाबाद में भीड़ पर चढ़ी तेज रफ्तार जगुआर, नौ की मौत

    Iskcon Bridge :- अहमदाबाद में गुरुवार को इस्कॉन पुल पर तेज रफ्तार लग्जरी कार जगुआर भीड़ में घुस गई। इससे नौ लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार-गुरुवार देर रात करीब एक बजे सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर स्थित पुल पर तब हुई, जब जगुआर कार, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से दो वाहनों के बीच दुर्घटना के बाद वहां जमा भीड़ पर चढ़ गई। राजपथ क्लब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ को टक्कर मार...