Israeli War

  • गाजा के अस्पताल पर इजरायल के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए

    Israeli War :- गाजा के एक अस्पताल पर मंगलवार को इजरायल के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा अल अहली अरब अस्पताल पर कथित हवाई हमले के बाद मरने वालों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। इसने इजरायली सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि घटना का कारण ज्ञात नहीं है और सेना विवरण की जांच कर रही है। बीबीसी के मुताबिक, अस्पताल को एंग्लिकन चर्च द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। येेेरुसलम में चर्च के शीर्ष व्यक्तियों में से एक सेंट जॉर्ज कॉलेज के डीन रिचर्ड सेवेल ने कहा कि...