धीरज साहू से बड़े नेताओं को फायदा
झारखंड के छह राज्यसभा सांसदों में से तीन भाजपा के हैं और एक कांग्रेस का है। दो सांसद झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं। भाजपा ने अपने कोटे की तीन सीटों पर दीपक प्रकाश, आदित्य साहू और समीर उरांव को भेजा है। कांग्रेस ने अपने कोटे की एक सीट पर धीरज साहू को भेजा है। धीरज साहू का परिवार पांच दशक से ज्यादा समय से शराब के कारोबार में है। झारखंड के अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ में उनका कारोबार है। उनके यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा तो तीन सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है। बताया...