Jagannath Temple Treasures:

  • आज फिर से खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, 46 साल बाद खोला गया रत्न भंडार

    Jagannath Temple Treasures: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर फिलहाल काफी चर्चाओं में है. हाल ही में जगन्नाथ रथ यात्रा पूरी हुई है और अब बारी है जगन्नाथ मंदिर का खजाने के खुलने की. ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार गुरुवार 18 जुलाई को एक बार फिर से खोला गया है. इस दौरान इनर रत्न भंडार में मौजूद आभषूण और कीमती सामान को अस्थायी स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जाएगा. इससे पहले रविवार 14 जुलाई को 46 साल बाद रत्न भंडार को खोला गया था, जिसमें आउटर रत्न भंडार का सामान 6 बक्सों में शिफ्ट करके सील...