जय श्रीराम के नारे लगे तो नाराज हुईं ममता
कोलकाता। एक बार फिर कोलकाता में केंद्र सरकार के कार्यक्रम में पहुंच कर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से मना कर दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मनाने के बावजूद वे मंच पर नहीं बैठीं। वे नीचे जाकर दर्शकों के साथ बैठीं। गौरतलब है पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी केंद्र सरकार के एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे ही नारे लगाए थे, जिससे ममता नाराज हो गई थीं। बहरहाल, शुक्रवार को नाराजगी के बावजूद ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भाषण भी...