राजस्थानः माली समाज आरक्षण को लेकर चौथे दिन भी जारी, गहलोत ने वार्ता की अपील की
भरतपुर (राजस्थान)। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पृथक 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली समुदाय के लोगों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार को लगातार चौथे दिन जाम रखा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलनकारियों से राजमार्ग खोलने एवं सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की। भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा, प्रदर्शन जारी है। यह उस स्थान तक सीमित है जहां से यह शुरू हुआ था। स्थिति नियंत्रण में है। गतिरोध दूर करने के लिए माली समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की जा रही है। पुलिस ने बताया...