जयपुर का टाइगर सफारी का सपना पूरा,5 सफारी वाला देश का इकलौता शहर
Jaipur Tiger Safari: अब जल्द ही राजधानी जयपुर में टाइगर की दहाड़ गूंजेगी. सैलानियों को टाइगर का दीदार करने के लिए जयपुर से रणथम्भौर-सरिस्का नहीं जाना पड़ेगा. अब जयपुर में ही जयपुरवासी टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे. लेपर्ड, हाथी, लॉयन सफारी के बाद अब टाइगर सफारी की सौगात भी जयपुर में ही उपलब्ध होगी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के समीप 30 हैक्टेयर क्षेत्र में यह सफारी तैयार की है. इसके एंट्री गेट पर पत्थर की दो बड़ी शिला रखी है जिस पर जल्द ही उद्घाटन की तारीख लिख दी जाएगी. JDA ने करीब चार करोड़ रुपए की लागत से इस...