ब्रिटिश इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना
मात्र दस मिनट में कुल 1650 राउंड गोलियां चलाई गईं। जलियांवाला बाग उस समय मकानों के पीछे पड़ा एक खाली मैदान था। वहाँ तक जाने या बाहर निकलने के लिए केवल एक संकरा रास्ता था और चारों ओर मकान थे। भागने का कोई रास्ता नहीं था। कुछ लोग जान बचाने के लिए मैदान में मौजूद एकमात्र कुएं में कूद गए, पर देखते ही देखते वह कुआं भी लाशों से पट गया। बाग में लगी पट्टिका के अनुसार 120 शव तो सिर्फ कुएं से ही मिले। शहर में कर्फ्यू लगा होने से घायलों को इलाज के लिए भी कहीं ले जाया...