Jamie Raskin

  • ट्रंप मामलें में सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल से इस्तीफे की मांग

    सुरक्षा चूक के बाद चीटल का इस्तीफा देने से इंकार अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने सुरक्षा चूक के बाद इस्तीफा देने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों सांसदों की अपील को खारिज कर दिया, जिसके कारण रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक संभावित हत्यारे ने घायल कर दिया। सांसदों ने घटना के बारे में पर्याप्त विवरण न देने के लिए चीटल की भी आलोचना की। चीटल के इस्तीफे की मांग अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की निगरानी समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष जेम्स कॉमर और समिति के शीर्ष डेमोक्रेट जेमी रस्किन ने की। कॉमर और रस्किन शायद ही...