अमित शाह का आज जम्मू-कश्मीर दौरा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र-संकल्प पत्र जारी करेंगे। शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। बता दें कि शाह का दो दिवसीय दौरा पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जैसा है। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है, साथ ही शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) में भी बढ़ोतरी हुई...