एक या दो नहीं बल्कि 180 अपराधों में जेल की सजा से छुट्टी
भोपाल। भारत सरकार के 42 मंत्रालयों के 48 कानूनों के 182 प्रावधानों में संशोधन करके मोदी सरकार के जन विश्वास विधेयक को संसद से पारित होने के हफ्ते भर के भीतर ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देश में निर्मित कफ सिरप को जानलेवा घोषित कर दिया ! मोदी सरकार ने दावा निर्माताओं को राहत के नाम पर दवाओं में मिलावट पर जेल की सज़ा को खत्म कर दिया हैं। यानि कि अब मिलावट से अगर लोगों की मौत भी होती है तब भी उन पर फ़ौजदारी कानून के तहत मुकदमा नहीं चलेगा। क्यूंकि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के तहत, मिलावटी खाद्य...