पार्टी बना कर जनार्दन रेड्डी ने मुसीबत बुला ली
बेल्लारी बंधुओं में से एक भाजपा के पूर्व विधायक गली जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ी हैं। हालांकि उनकी मुश्किलें तो 2008 में केंद्र की यूपीए सरकार के समय ही शुरू हुई थीं। लेकिन वे उससे बचते रहे थे। 2008 से 2013 तक कर्नाटक में भाजपा की सरकार भी थी और भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेताओं के करीबी थे। बेल्लारी में लौह अयस्क के खनन और निर्यात पर बेल्लारी बंधुओं का एकछत्र राज रहा है। उन्होंने पिछले चुनाव से पहले अपने करीबी बी श्रीरामुलू से एक पार्टी बनवाई थी। हालांकि उसका कोई खास असर नहीं हुआ। अब उन्होंने अपनी पार्टी...