जद (यू) ने नागालैंड इकाई को किया भंग
पटना। जनता दल (United) ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक द्वारा गुरुवार को भाजपा (BJP) को बिना शर्त समर्थन दिए जाने के बाद अपनी नागालैंड इकाई (Nagaland Unit) को भंग कर दिया। हाल ही में संपन्न नागालैंड विधानसभा चुनाव में जद (यू) ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक जीतने में सफल रही। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक ज्वेंगा सेब (Zwinga Seb) ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है। जद (यू) (Janata Dal United) के आधिकारिक प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने कहा, हमारी पार्टी सिद्धांतवादी है। हम हर चुनाव नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चेहरे पर लड़ते हैं और...