जापान के एच2ए रॉकेट का प्रक्षेपण फिर स्थगित
टोक्यो। जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र (Space Center) से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। रॉकेट निर्माता ने यह जानकारी दी। मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Mitsubishi Heavy Industries Ltd) ने कहा कि उसने ऊपरी वायुमंडल में अनुपयुक्त हवा की स्थिति के कारण, कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा द्वीप पर तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट (Rocket) संख्या 49 का प्रक्षेपण स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसे आज दोपहर में लॉन्च किया जाना था। मित्सुबिशी हेवी ने कहा कि निर्धारित प्रक्षेपण समय के...