दर्द को काबू कर ज्वेरेव ने जेस्पर डी जोंग को हराया
हैम्बर्ग (जर्मनी)। विंबलडन में बुरी तरह गिरने के कारण बाएं घुटने में दर्द से जूझ रहे जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने हैम्बर्ग ओपन के पहले दौर में जेस्पर डी जोंग को बुधवार को सीधे सेटों में हराकर आसान जीत दर्ज की। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी, जिन्होंने ग्रास-कोर्ट मेजर में कैमरून नोरी पर तीसरे दौर की जीत में फिसलने के दौरान गिरने के कारण अपना घुटना चोटिल कर लिया था, ने अपनी पहली सर्विस पर केवल सात अंक गंवाए और जेस्पर डी जोंग पर 6-2, 6-2 से जीत में उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं...