Jawan

  • क्या व्यर्थ गए ‘जवान’ के संदेश?

    परदे से उलझती ज़िंदगी आखिरकार शाहरुख खान की ‘जवान’ दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर ग्यारह सौ करोड़ से ऊपर जुटा कर ‘पठान’ से आगे निकल गई। वह देश में छह सौ करोड़ को पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और अमेरिका व मध्य-पूर्व में भी उसने हिंदी फिल्मों के पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ से दर्शकों के थिएटरों पर लौटने की जो शुरूआत हुई थी वह अब आगे बढ़ कर बॉलीवुड के हौसलों और उसकी आशावादिता को सहलाती लग रही है। यह खास कर तीन फ़िल्मों की बदौलत हुआ। किसी ने...