जानवरों के लिए अस्पताल बनाना मेरा सपना: जया भट्टाचार्य
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्टर जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) बेजुबानों के प्रति खास लगाव का इजहार सोशल मीडिया (Social Media) पर करती रहती हैं। कहती हैं जानवरों का ख्याल रखना उन्हें अच्छा लगता है। जया इन दिनों 'छठी मैया की बिटिया' शो में कार्तिक की सौतेली मां उर्मिला के किरदार में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा मुझे जानवरों से प्यार है, वो मेरा पैशन हैं। मैं हमेशा उनकी फोटोज और वीडियोज अपलोड करती हूं और केयर टिप्स भी साझा करती हूं। मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों ने मुझे बताया कि केवल जानवरों को लेकर पोस्ट करने से मेरे...