Jaya Shetty Murder Case

  • जया शेट्टी हत्याकांड में दोषी छोटा राजन को आजीवन कारावास

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ ​​छोटा राजन (Chhota Rajan) को शहर के होटल व्यवसायी जया शेट्टी (Jaya Shetty) की 2001 में हुई हत्या के मामले में गुरुवार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई। विशेष मकोका अदालत के न्यायाधीश ए.एम. पाटिल ने 23 साल पहले हुई हत्या के मामले में छोटा राजन को दोषी ठहराया। जया शेट्टी दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में प्रसिद्ध गोल्डन क्राउन होटल (Golden Crown Hotel) एंड बार की मालकिन थीं। उनका छोटा राजन और उसके गुर्गों से उसका विवाद था। 4...