झारखंडः सड़क दुर्घटना में एक बाराती की मौत, आठ घायल
कोडरमा। झारखंड में कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में सोमवपार को सड़क दुर्घटना में एक बाराती की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बुचई से नंदेडीह बारात गयी थी। शादी से लौटने के दौरान पिपचो में बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में एक बाराती मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा (Koderma,) लाया गया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजेन्द्र...