दिल्ली में बिजली मैकेनिक बनकर महिला से पांच लाख रुपए और आभूषण लूटे
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के अमन विहार (Aman Vihar) में अज्ञात लोगों ने 45 वर्षीय एक महिला (Woman) से करीब पांच लाख रुपये (money) और कुछ आभूषण (jewelery) लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिकायतकर्ता गजाला शाहीन (Ghazala Shaheen) ने दावा किया कि सोमवार की शाम को उसके घर पर बिजली का काम चल रहा था तभी कुछ लोग खुद को मैकेनिक बताते हुए वहां आए। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने उससे पानी मांगा और फिर घर के अंदर घुस कर लूटपाट करने लगे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी करीब पांच लाख रुपये और चार अंगूठियां लेकर...